खुलासा का असर : सोमवार से बढ़ेगी दूध की सप्लाई,बढ़ते आंकड़ों पर कलक्टर ने जताई चिंता

खुलासा का असर : सोमवार से बढ़ेगी दूध की सप्लाई,बढ़ते आंकड़ों पर कलक्टर ने जताई चिंता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे प्रयास के बीच पिछले दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते आंकड़ों पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने चिंता जताई है। उन्होंने खुलासा से बातचीत में बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग करवाकर बुखार, जुकाम से पीडि़त लोगों की जांच की जा रही है साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री आदि के बारे में भी ब्यौरा लिया जा रहा है,ताकि इस आधार पर सैम्पलिंग की जा सके।
उन्होंने बताया कि कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्र में स्क्रीनिंग करने के लिए रविवार को 396 तथा शेष क्षेत्र में 607 टीमें घर-घर जाकर सर्व किया। प्रभावित क्षेत्र में रविवार को बीस हजार 463 घरों का सर्वे कर 92 हजार 748 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 457 लोगों में खांसी जुकाम बुखार के लक्षण पाए गए,जिसके बाद उन्हें उपचार दिया गया। इसी प्रकार अब तक शहर शेष क्षेत्र में 607 टीमों 32 हजार 954 घरों का सर्वे कर 1 लाख 88 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान रविवार को 841 लोगों में खांसी,जुखाम पाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान हिस्ट्री का ब्यौरा लेकर सैंपलिंग भी करवाई जा रही है।

घबराएं नहीं,जांच करवाएं
गौतम ने आमजन से अपील की है कि सर्वे के दौरान घबराने की जरूरत नहीं। बल्कि ऐसे व्यक्ति स्वयं आगे आकर जांच करवाएं ताकि उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप इस नजरिया से न देखें कि उन्हें आईसोलेशन में रखा जाएगा। बल्कि इलाज करवाकर संक्रमित होने से बचें।

दूध की सप्लाई बढ़ेगी
गौतम ने कहा कि रविवार को इस संदर्भ में बैठक कर कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्रों में दूध की सप्लाई और अन्य जरूरत के सामान को लेकर आ रही परेशानियों पर मंथन किया। जिसके बाद तय किया गया है कि सोमवार से दूध की सप्लाई बढ़ाई जाएगी और टेकरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया,जिस तरह संक्रमितों का आंकड़े में इजाफा हुआ है। वो चिंता का विषय है,जिसे देखते हुए दूध की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

इलाकों में बढ़ी ढील

बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव मामले मिलने के बाद लगाए गए कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में सुबह छह से नौ बजे तक दूध व अखबार का वितरण होगा। खाद्य सामग्री के लिए शाम को चार से सात बजे तक का समय मुकर्रर किया गया है। जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि रानीसर बास, नूरानी मस्जिद का क्षेत्र, फड़बाजार का क्षेत्र एवं ठंठेरा मोहल्ला स्थित लोहारों की मस्जिद का क्षेत्र के चारों ओर की एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र की सीमाओं में बीकानेर शहर के पुलिस थाना कोटगेट का संपूर्ण क्षेत्र, पुलिस थाना कोतवाली का संपूर्ण क्षेत्र, पुलिस थाना नया शहर में डीडू सिपाहियान, मोहल्ला चूनगरान, चौखूंटी क्षेत्र, तेलीवाड़ा, कसाइयों की बारी एवं पुलिस थाना सदर में मौहल्ला कुचीलपुरा में दूध एवं अखबार का वितरण सुबह छह बजे से आठ बजे तक और खाद्य सामग्री का वितरण शाम चार बजे से छह बजे तक किया जा सकेगा। दुग्ध का वितरण उरमूल डेयरी द्वारा निर्धारित दरों पर तथा खाद्य सामग्री का वितरण होलसेल भंडार द्वारा किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |