खुलासा ने की मदद की अपील, कलक्टर कुमारपाल गौतम ने दिखाई संवेदनशीलता

खुलासा ने की मदद की अपील, कलक्टर कुमारपाल गौतम ने दिखाई संवेदनशीलता

– खुलासा न्यूज़ यानि आपकी आवाज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। झझु गांव में दो दिन पहले गरीब पेमाराम नायक का आशियाना अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गया । जिससे पेमाराम पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा । गहरी नींद में सोया पेमाराम के परिवार पर प्रात: 4 बजे अचानक आग लगने से उसकी आंख खुली , जब तक वह पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाता तब तक पूरा आशियाना जलकर स्वाहा हो गया ।

ऐसे में खुलासा न्यूज़ ने सामाजिक सरोकार के तहत पेमाराम की पीड़ा को आवाज दी और मदद की अपील की। ख़बर पढ़ते ही कलक्टर कुमारपाल गौतम ने एक दादा के दर्द को समझ कर उचित मदद की बात कही। इतना ही नहीं कलक्टर कुमारपाल गौतम ने संवेदनशिलता दिखाते हुए मोबाइल नंबर लेकर दादा पेमाराम से बात की और हर सम्भव मदद की बात कही। कलक्टर कुमारपाल गौतम की संवेदनशीलता की वाकई तारीफ करनी होगी।

 

Join Whatsapp 26