
खुलासा पड़ताल : सटोरियों को बच्चा-बच्चा जानता है, बीकानेर की पुलिस नहीं!, जानिए एसपी ने क्या कहा..






– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिलेभर में आईपीएल पर सट्टा जारी है। खुलेआम आईपीएल पर सट्टा लगाने का कारोबार तेजी पर है। लेकिन पता नहीं क्यों इस मामले में बीकानेर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि अभी तक बीकानेर पुलिस ने सट्टे की कोई कार्यवाही नहीं की है। खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो सामने आया कि जिले में ऐसे कई अड्डे हंै जहां कई मोबाईल सेट के माध्यम से आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। ऐसे में जिले का युवा वर्ग सट्टे की गिरफ्त में फंसते जा रहा है। जिस प्रकार मैच के दौरान चौका, छक्का लगाने पर चीयर लीडर्स का उत्साह देखते ही बनता है ठीक उसी प्रकार इस कारोबार में हर रोज कई लोग मालामाल हो रहे हैं जबकि सैकड़ों युवा कर्ज और कंगाली के दलदल में फंसते जा रहे हैं।
बता दें कि बीकानेर में सट्टा जारी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई बीकानेर में नहीं हुई, नागौर, जयपुर, हैदराबाद आदि शहरों में हुई। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि यहां भी बीकानेर वाले सटोरिये पकड़े गए। बीकानेर के सटोरियों को बच्चा-बच्चा जानता है लेकिन पुलिस नहीं जानती, क्योंकि यह अंधा कानून है।
हर बॉल पर सट्टा
आईपीएल में सट्टे का बोलबाला इस कदर बढ़ा हुआ है कि दोनों टीमों के द्वारा फेकी जाने वाली हर बॉल में लाखों रुपए के सट्टे का दांव लगता है। वहीं चौके-छक्के और विकेट गिरने पर सट्टे का रेट भी ऊपर नीचे होता है। जिस प्रकार जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का कारोबार चल रहा है। उसमें पुलिस के नाकाम सूचना तंत्र को उजागर कर दिया है। बेईमानी के धंधे में जितनी ईमानदारी है उतनी और कहीं नही। यही वजह है कि सट्टे में मिलने वाली और लगने वाली रकम का हिसाब किताब बिना किसी लिखा पढ़ी के इस प्रकार ट्रांसफर कर दी जाती है कि किसी को कानों कान खबर नहीं हो पाती। यह रकम तो कभी कभी लाखों तक पहुंच जाती है लेकिन उसके बाद भी न तो लेने वाले का न ही देने वाले का ईमान कभी डगमगाता है। हॉ इतना जरूर होता है कि कभी कभार किसी मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह से लेन देन में विवाद होता है लेकिन उसके लिये भी संचालनकर्ता मोबाइल में बुक कराई गई राशि और रनों की संख्या की रिकार्डिंग आसानी से खिलाड़ी को सुना देेते हैं। जनापेक्षा है कि इस मामले में उच्चाधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुये आईपीएल सट्टे में खेलने और खिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके।
इनका कहना है :
सटोरियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी। नागौर, जयपुर, हैदराबाद आदि शहरों में मिले बीकानेर के सटोरियों के तार किस-किससे जुड़े है, इनकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
– प्रहलाद सिंह किशनियां , एसपी, बीकानेर


