शहरवासियों से खुलासा की अपील आज और कल, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें 90 किमी की स्पीड से चल सकती है हवा

शहरवासियों से खुलासा की अपील आज और कल, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें 90 किमी की स्पीड से चल सकती है हवा

बीकानेर। आज रविवार है, छुट्‌टी का दिन। आप बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे होंगे, अत: खुलासा न्यूज आप को सलाह देता है कि आपके जरुरी कार्य हो तो ही बाहर निकले आप घर में ही रहें। आज और कल, जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर जाने से बचें।
इसकी वजह है 90 किमी से अधिक रफ्तार से आने वाली तूफानी हवाएं और बरसात।मौसम विभाग के अलर्ट से डरना जरूरी है, क्योंकि इसी तरह की तूफानी हवाएं 25 मई की रात चली थीं, जिन्होंने कई घरों के चिराग बुझा दिए।25 मई को 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चला व बिजली गिरी। बिगड़े मौसम ने 6 बच्चों सहित 17 लोगों की जान ले ली।दीवार, पेड़ गिरने व आकाशीय बिजली के कारण टोंक में 12, बीकानेर में 2 और जयपुर, धौलपुर व दौसा में एक-एक मौत हो गई थी। करोड़ों का नुकसान हो गया था।28 और 29 मई को बिगड़ा मौसम ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि 25 मई को तूफानी बारिश का असर सिर्फ 11 जिलों में था, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रविवार-सोमवार को सिस्टम में आया बदलाव राजस्थान के सभी जिलों को प्रभावित कर सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |