जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सड़कों पर दिखा ऐसा अनुशासन,कल से प्रशासन करेगा सख्ती

जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सड़कों पर दिखा ऐसा अनुशासन,कल से प्रशासन करेगा सख्ती

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्यभर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने को राज्य सरकार ने भले ही जन अनुशासन पखवाड़े का नाम दिया है, लेकिन हकीकत यह है कि जन का इसमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। सड़कों पर भारी भीड़ है,कोटगेट और केईएम रोड पर तो जाम लगने जैसे हालात नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि किराना और सब्जी मंडियों में तो भारी भीड़ उमड़ रही है। किराना की दुकानों पर भी लोग उमड़े हुए है।दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू के बाद सोमवार को सड़कों पर आवाजाही बहुत तेज गति से बढ़ी। पुलिस ने भी किसी को रोक-टोक नहीं कर रही है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग बेवजह ही इधर से उधर घूमते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर महिलाएं बच्चों के साथ गंतव्य की ओर जा रही हैं।कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल के बीच दुकानें तो सभी बंद थी,लेकिन लोगों की आवाजाही थी। हालात यह थे कि क्रॉसिंग के आसपास जाम के हालात बन गए। फड़ बाजार में अधिकांश किराने की दुकानें है,जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की। यह बाजार किराने और सब्जी की है, ऐसे में यहां नब्बे फीसदी दुकानें खुली थी। ग्राहकों की संख्या भी काफी रही। आगे लॉकडाउन सख्त होने की आशंका के बीच खरीददारी जमकर की गई। जस्सूसर गेट पर भी किराने और सब्जी की दुकानें खुली रही। यहां भी कोरोना गाइडलाइन की पालन नहीं हो रही थी। इसी मार्ग पर दवाओं की दुकानें भी काफी संख्या में है।
अब होगी सख्ती-कलेक्टर
उधर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने पत्रकारों के साथ संवाद करते हुए कहा कि जिले में जल्द ही सख्ती भी नजर आएगी। सोमवार को सड़कों पर नजर आई भीड़ से नाराज कलेक्टर ने कहा कि जो बिना वजह और अत्यावश्यक कार्य के बाहर जा रहे हैं,उनके चालान काटे जाएंगे। पुलिस भी सख्त नजर आएगी। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि जिन बाजारों में ज्यादा भीड़ रहेगी,वहां पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी बीकानेर में हर नाके पर पुलिसकर्मी तैनात है। कोविड गाइडलाइन की पालन अब सख्ती से लागू होगी।
मीडियाकर्मियों से लिए सुझाव
संवाद के दौरान पत्रकारों की ओर से आमजन के सामने आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर को अनेक सुझाव प्रेषित किये। इस मौके पर बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,महासचिव विक्रम जागरवाल,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी,जार अध्यक्ष श्याम मारू,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव,अनुराग हर्ष,अपर्णेश गोस्वामी,नवीन शर्मा,विमल छंगाणी,जयभगवान उपाध्याय,एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली,मनीष पारीक,मो अली पठान,रौनक व्यास,तेजकरण हर्ष,शिव भादाणी,गुलाम रसूल,दिनेश गुप्ता,सुमित व्यास,कुशाल सिंह मेडतिया,मो अली पठान,घनश्याम स्वामी,महेन्द्र मेहरा,गिरिराज भादाणी,अनिल रावत,दिनेश जोशी,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा,साहिल पठान शामिल रहे। जिन्होंने प्रशासनिक कमियों को उजागर करते हुए उनमें सुधार की बात कही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |