आपदा मंत्री मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम पर जमकर बोला हमला

आपदा मंत्री मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम पर जमकर बोला हमला

बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल नेकहा कि राज्य का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट ऐतिहासिकहै। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ बजट दिया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में है। आपदा प्रबंधन मंत्री शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार द्वारा की बजट घोषणाओं और इनके क्रियान्वयन की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को 19 हजार करोड रुपए से अधिक राशि का ‘महंगाई राहत पैकेज’ दिया है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। इस दौरान मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि बीकानेर में संस्कृति महोत्सव हो रहा है। जिसमें मेरी जानकारी के अनुसार 40 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए। इस महोत्सव में बजट के पैसे से अर्जुनराम अपने खास चहेते लोगों को ही टेंडर दिलवाएं है साथ ही गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि अर्जुनराम तो पार्टियों की कृपा से आज इस पद पर पहुंचे है क्योंकि अर्जुनराम ने बीते 15 सालों में बीकानेर के लिए ना तो कभी आंदोलन किया और ना ही कोई बड़ा सामाजिक कार्यक्रम । गोविंदराम यहीं नहीं रूके और कहा कि सुनने में आ रहा है कि अर्जुनराम खाजूवाला से विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी में है तो में उनका स्वागत करता हूं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |