
Pre D.El.Ed. के एडमिशन कार्ड जारी, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते है डाउनलोड







खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेशभर में होने वाली Pre D.El.Ed. एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसका प्रिंट लेकर केंडिडेट्स को सेंटर पहुंचना है। प्रिंट वो ही केंडिडेट्स कर सकेंगे, जिनको पासवर्ड आवंटित किए गए हैं। प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के समन्वयक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि28 अगस्त को प्रदेशभर में ये परीक्षा आयोजित हो रही है। इसके लिए परीक्षा केन्द्र तय कर दिए गए हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिये है। अभ्यर्थी अपने स्वयं के लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के जरिये अधिकृत वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। पोर्टल पर आने वाली किसी भी तकनीकी समस्या के लिए संभागवार हैल्पलाईन नम्बर पोर्टल पर जारी किये गये है। अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट लेकर उसमें दिये गये सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। किसी तरह की त्रुटि रहने पर सेंटर पर एग्जाम के लिए प्रवेश देने में दिक्कत हो सकती है। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 2521 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा के लिए 6 लाख 19 हजार 063 केंडिडेट्स को ऑनलाइन एडमिशन कार्ड जारी किए गए हैं।


