
आप समर्थकों के लिए आई निराशाजनक खबर, केजरीवाल अब नहीं आएंगे इस तारीख तक बाहर,पढ़ें खबर






आप समर्थकों के लिए आई निराशाजनक खबर, केजरीवाल अब नहीं आएंगे इस तारीख तक बाहर,पढ़ें खबर
बीकानेर,21 जून। दिल्ली शराब नीति के मामलेे में अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज शुक्रवार को केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे लेकिन इस पर फिर से हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। दिल्ली हाईकोर्ट की वेकेशनल बेंच ने शुक्रवार को ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा- हम दलीलों पर विचार कर रहे हैं। सोमवार-मंगलवार (24 या 25 जून) को हम फैसला सुनाएंगे। तब तक राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक रहेगी। लोअर कोर्ट के फैसले के विरोध में ईडी ने 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई। जस्टिस सुधीर जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा की बेंच में ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा- लोअर कोर्ट का फैसला सही नहीं है। हमें दलीलें रखने का पूरा समय नहीं मिला। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू, केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने करीब 5 घंटे दलीलें रखीं। बेंच ने 5 घंटे की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और सभी वकीलों से सोमवार (24 जून) तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है।


