दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या,15-20 लोगों के साथ बोला हमला, मामला दर्ज

दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या,15-20 लोगों के साथ बोला हमला, मामला दर्ज

दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या,15-20 लोगों के साथ बोला हमला, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। रविवार शाम को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान मुकेश पुत्र सुल्ताना राम निवासी 2 पीजीएम (बी) के रूप में हुई है। अनूपगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हमले की जड़ भाई की पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मृतक मुकेश का भाई रवि कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि लगभग तीन माह पूर्व उसकी पत्नी को सोनी निवासी 3 जीडी घड़साना बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। बताया जा रहा है कि सोनी, जगसीर सिंह का ममेरे भाई है और उसी की सहायता से यह घटना हुई। रविवार को रवि ने आपसी समझाइश के लिए जगसीर और उसकी मां को अपने घर बुलाया और आग्रह किया कि पुरानी गलती को सुधारा जाए तथा उसकी पत्नी को लौटा दिया जाए। दोनों लोग बातचीत के बाद लौट गए, लेकिन करीब दो घंटे बाद जगसीर अन्य 15-20 लोगों के साथ रवि के घर पर पहुंचा और कथित रूप से ईंट, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया।

हमला कर आरोपी हुए फरार
थानाधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान रवि के छोटे भाई के सिर पर कथित रूप से लाठी से वार किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। तीन अन्य परिजन घायल हो गए। हमले के दौरान हमलावरों ने ईंट-पत्थर से घर पर हमला किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो घर के अंदर और बाहर ईंटों का ढेर और गली में पत्थर फैले हुए मिले। अधिकतर आरोपी फरार हो गए हैं।

सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। एक आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अनूपगढ़ के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है और सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। थानाधिकारी ने बताया कि रवि के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |