
शहर के इस इलाके में स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा 5 लड़कियों को पकड़ी




शहर के इस इलाके में स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा 5 लड़कियों को पकड़ी
बालोतरा जिले के पचपदरा में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। जहां अन्य राज्यों की पांच युवतियों व तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बालोतरा। राजस्थान में आए दिन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है। स्पा सेंटरों की आड़ में गंदे काम हो रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस छापामारी भी करती है। इसके बाद भी स्पा सेंटर में बेखौफ गंदे काम हो रहे है। ताजा मामला राजस्थान के बालोतरा जिले में सामने आया है।
हसीन वादियों में बने स्पा सेंटर में अचानक पहुंची पुलिस, 12 युवतियों के साथ मिले 4 युवक, गिरफ्तार
अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर की छापेमारी
थानाधिकारी ओमप्रकाश खोखर ने बताया कि पचपदरा में लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में संचालित अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। जिस पर टीम ने दोपहर करीब एक बजे मार्डन व एनडी स्पा सेंटर में कार्रवाई की।
तीन राज्यों की पांच लड़कियां अरेस्ट
यहां अनैतिक गतिविधियां करते पाए जाने पर रिंकू निवासी उत्तरप्रदेश, हाकम निवासी बालोतरा व अयुब निवासी पोकरण सहित बंगाल, कलकत्ता व मुंबई की पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर पर छापामारी की थी। वहां भी स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे थे।




