Gold Silver

बीकानेर में इस जगह हो रही गंदे पानी की सप्लाई, मोहल्लेवासी हो रहे परेशान

बीकानेर में इस जगह हो रही गंदे पानी की सप्लाई गंदे पानी की सप्लाई, मोहल्लेवासी हो रहे परेशान

बीकानेर। शहर में कई जगहों पर पानी की समस्या सामने आ रही है। कुछ जगहों पर प्रेसर की समस्या तो कुछ जगह पर गंदे पानी की सप्लाई का मामला लगातार सामने आ रहा है। अब हरियाणा होटल के पीछे गली नंबर 8 धोबी तलाई में भी गंदे पानी की सप्लाई का मामला सामने आया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले सात दिनों से पाइप लाइन टूटी पड़ी है। इसको लेकर कोई सुनवाई हो ही नहीं रही है। आखिर अब इसको लेकर किसको कहे, कोई सुनाता ही नहीं है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन टूटी होने की वजह से घरों में सीवर लाइन का गंदा पानी आ रहा है। लोग मज़बूरी में टैंकरों से पानी डलवा रहे है। इसको लेकर अधिकारीयों को ध्यान देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द आमजन को इस परेशानी से छुटकारा मिले।

Join Whatsapp 26