
बीकानेर: नालों का मिलान नहीं, सड़क पर बहने लगा गंदा पानी




बीकानेर: नालों का मिलान नहीं, सड़क पर बहने लगा गंदा पानी
बीकानेर। श्रीरामसर तिराहे से लेघा बाड़ी तक नई कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क बनने के साथ ही अव्यवस्था भी सामने आ गई है। सड़क के दोनों ओर गंदे पानी की निकासी के लिए लाखों रुपए की लागत से नाले बनाए गए हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों नालों का आपस में मिलान ही नहीं किया गया। नतीजा यह है कि नालों का गंदा पानी अब सड़क पर फैलने लगा है।
इस क्षेत्र में करीब दो हजार से अधिक लोगों के घर हैं। नई सड़क से राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे स्थानीय लोग अब बदबू, गंदगी और जलभराव से जूझने को मजबूर हैं। सबसे गंभीर पहलू यह है कि सड़क निर्माण से पहले अधिकारियों ने नालों की दिशा और मिलान की जांच तक नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली केवल कागजी औपचारिकताओं तक सीमित रह गई है।
मौके पर जाकर निरीक्षण करना और जमीनी हकीकत देखना शायद जरूरी नहीं समझा गया। बीकानेर शहर और गंगाशहर क्षेत्र में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। आरोप है कि जिला कलेक्टर, बीडीए और नगर निगम के अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलकर स्थिति का जायजा लेने तक नहीं पहुंचे हैं। खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।



