
अस्पताल के आगे भरा गंदा पानी, कैसे स्वस्थ होगा मरीज






अस्पताल के आगे भरा गंदा पानी, कैसे स्वस्थ होगा मरीज
बीकानेर। विवेक नगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संख्या – 4 के पास वार्ड नंबर -54 करीब एक माह दस दिन से सीवरेज का पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे यहां के बाशिंदों और आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड रहा है। गंदा पानी फैले होने के कारण मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। वार्ड के लोगों ने शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलवाने की कई बार जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय पार्षद से अनेक बार मांग की लेकिन हालात आज भी नहीं सुधरे हैं। इस बारे में सरकार के ऑनलाइन शिकायत पंजीयन वेबसाइट सम्पर्क पोर्टल पर भी तीन या चार बार शिकायत दर्ज की लेकिन वहां से भी समस्या से किसी प्रकार की कोई निजात नहीं मिली। गंदा पानी फैलने से क्षेत्र में कीचड फैल गया है और असंख्य मच्छर पनप गए है।


