लोगों के लिए नासूर बना गंदे पानी का नाला, प्रशासन नहीं निकाल रहा कोई समाधान

लोगों के लिए नासूर बना गंदे पानी का नाला, प्रशासन नहीं निकाल रहा कोई समाधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पवन पुरी सुदर्शन नगर वल्लभ गार्डन से होते हुए गंदे पानी के नाले की समस्या को लेकर पवनपुरी बजरंग विहार कॉलोनी वासियों द्वारा संभागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर, आयुक्त आदि आला अधिकारियों को नाला समाधान संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन दिए गए। जिसमें समिति के सभी सदस्यों द्वारा नाले से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य संयोजक नरेंद्र शर्मा और साथ में समिति के सदस्य सुमेश शर्मा, सुभाष मोदी, सुब्रत पांडे, जयेश शर्मा, शशांक गंगल, राजकुमार महात्मा, संजय कपूर डीडी शर्मा ने बताया की नाले की बदबूदार गैस क्षेत्र वासियों के लिए हानिकारक भी और यह नाला पूरे क्षेत्र के लिए नासूर बना हुआ है और जहां इस नाले का पानी एकत्रित होता है उसकी एक साल में पांच बार पाल टूट चुकी है। जिससे बीकानेर की कॉलोनी बजरंग विहार गंदे पानी में विलीन हो गई है जो लोग घरों में थे वह घरों में ही बैठे हैं। कॉलोनी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। ऐेसे में निवेदन है कि इस नाले को ऊपर से पूर्ण रूप से बंद करवाया जाए और नाले का विस्तार शहर से बाहर करवा दिया जाएच ताकि इस नाले की समस्या से हमें जल्द से जल्द मुक्ति मिले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |