मसाज पार्लर की आड़ में होता है गंदा खेल, पुलिस है मुकदर्शक

मसाज पार्लर की आड़ में होता है गंदा खेल, पुलिस है मुकदर्शक

बीकानेर। शहर में कई जगहों पर मसाज पार्लर खुले हुए जहां उच्च घराने के लोग शाम होते ही मसाज करवाने पहुूंच जाते है। मसाज पार्लरों में सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि इन पार्लरों में काम करने वाली लड़कियां स्थानीय नहीं होकर बाहर से बुलाई गई है दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलादेश आदि जगहों की लड़कियां मसाज पार्लरों में कार्य करती है। लेकिन बीकानेर पुलिस ने इन मसाज पार्लरों में जाकर जांच तक नहीं करती है कि क्या हकीकत में मसाज ही होता है या इसके पीछे चल रहा है कोई गंदा काम पुलिस ने आज तक पुलिस ने एक भी मसाज पार्लर में जांच नहीं की है। सूत्रों से ऐसी खबर मिली है कि शहर के मसाज पार्लरों में अवैध कार्य होते है। इन पार्लरों में होती है जिस्म की सौदेबाजी और सबसे ज्यादा युवा वर्ग इसमें जाता है। मोटी रकम देकर जिस्मों की खरीद फरोख्त होती है लेकिन जिला पुलिस की उदासीनता के कारण ये धंधा चरम पर चल रहा है। शहर के रानी बाजार, लालगढ़, जेएनवीसी आद क्षेत्र बने मसाज पार्लरों में यही काम होता है। अभी हाल ही में जैसलमेर में पुलिस ने मसाज पार्लर में छापा मारकर वहां पर हो रही जिम्स फरोशी में लिप्त महिलाओं व पुरुषों को पकड़ा है। लेकिन बीकानेर पुलिस ने ऐसा कोई कार्यवाही नहीं की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |