सादुल स्कूल की बेवसाइट लोकार्पण पर बोले शिक्षा निदेशक,शिक्षकों से ही बनता है स्कूल - Khulasa Online

सादुल स्कूल की बेवसाइट लोकार्पण पर बोले शिक्षा निदेशक,शिक्षकों से ही बनता है स्कूल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षकों से ही स्कूल बनता है और शिक्षक वह है जो शाला और बच्चो का सर्वागिंण विकास करता है। यह बात माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने निदेशालय के अपने कक्ष मे राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा निर्मित वेबसाईट के लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संचार के इस युग मे बच्चे और अभिभावकों को कोई परेशानी ना हो और स्कूल से संबधित समस्त जानकारी करने के पश्चात ही विद्यालय का चयन कर सकते है । आज के इस दौर में सरकारी विद्यालय अपनी उपलब्धियों से निजी स्कूलों से बहुत आगे आ गई है । सादुल स्कूल की वेबसाईट की प्रशंसा करते हुऐ उन्होंने कहा कि अब दूसरे सरकारी स्कूलों को इससे प्रेरणा लेकर इस संबंध मे विचार करना चाहिए । उन्होंने वेबसाइट के लोकर्पण के पश्चात उसका अवलोकन करते हुए विद्यालय की पुस्तकालय,कम्प्यूटर लैब,पूर्व छात्र और विद्यालय की अन्य उपलब्धियां तथा वर्तमान होनहार छात्रों की जानकारी लेकर विद्यालय की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर उपस्थित जिलाशिक्षा अधिकारी मा.शि (मुख्यालय ) उमाशंकर किराडू ने कहा कि आज के दौर में सरकारी विद्यालय अपने विभिन्न कार्यों से प्रगति के पथ पर है और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से इस बार बीकानेर जिला संभाग में परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च रहा है। उन्होंने कहा कि सादुल स्कूल ने वेबसाइट का निर्माण कर जिले की दूसरी सरकारी स्कूलों को एक दिशा दी है। वेबसाइट बनने से.बच्चों को प्रवेश और शुल्क के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।इस अवसर पर वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए सादुल उ.मा.वि.की प्रधानाचार्य डा सोनिया शर्मा ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय की समस्त गतिविधियों से अवगत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वेबसाईट में विद्यालय स्टाफ एवं अन्य शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों की समस्त जानकारी उपलब्ध होगी।उसके साथ साथ विद्यालय मे प्रवेश और पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वरिष्ठ अध्याक सुभाष जोशी ने बताया कि सादुल स्कूल के नवाचारो में आज एक और अध्याय जुड गया है वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश मे बैठे व्यक्ति और पूर्व विद्यार्थि सकूल की जानकारी से समय समय पर अवगत होते रहेगें। इस अवसर पर पवन मितल,मांगीलाल गोदारा सहित निदेशालय विभागिय अधिकारी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26