
सॉफ्टबॉल स्कूल खेल 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में विजेता बनने पर निदेश ने खुशी व्यक्त की







बीकानेर। राजस्थान की दोनो टीमों के खिलाड़ी जो राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल स्कूल खेल 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में विजेता बने के साथ दोनो के कोच रमेश वर्मा, साकिर अली,रामा मूर्ति और गजराज कंवर के साथ उप निदेशक शशि कपूर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा इस खेल से स्कूलों में कोच और मैदान निर्माण से जुड़े सुबोध मिश्रा ,रवि आचार्य ने कार्यालय जाकर शिक्षा निदेशक आशीष कपूर से मिल कर बधाई दी। निदेशक ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रदर्शन को बनाए रखने को कहा।


