Gold Silver

रेलवे में निकली सीधी भर्ती:10वीं के नंबर के आधार पर होगा सिलेक्शन

जयपुर भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 2,422 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से जारी इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल रेलवे ऐप्रैंटिस के कुल 2422 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

  • सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में कुल 1659 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • भुसावल क्लस्टर में 418 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • पुणे क्लस्टर में ऐप्रैंटिस के 152 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • सेंट्रल रेलवे के नागपुर क्लस्टर में 114 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
  • सोलापुर क्लस्टर में 79 पदों पर पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

  • न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
  • आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
  • मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
Join Whatsapp 26