बर्फबारी का सीधा असर , प्रदेश में जमने लगी बर्फ़, बीकानेर सहित इन ज़िलों में तेज ठंड का अलर्ट

बर्फबारी का सीधा असर , प्रदेश में जमने लगी बर्फ़, बीकानेर सहित इन ज़िलों में तेज ठंड का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। पंजाब बॉर्डर के नजदीक वाले जिलों में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।वहीं, बीते दो दिन से माउंट आबू और शेखावाटी के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1.8 से 5 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है। इस कारण यहां रात में बर्फ जमने लगी है।

बीकानेर सहित कोटा, चूरू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। विभाग ने राजस्थान समेत उत्तर भारत के हिस्सों में 5 दिसंबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।

सीकर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |