
बीकानेर जिले के इस छोटे से गांव के दिनेश गोदारा बने आईपीएस, कैसा तय किया यह सफर, देखें वीडियो





लॉयन न्यूज बीकानेर। दिनेश गोदारा…बीकानेर जिले के नागरासर गांव के मूल बाशिंदे है। वर्तमान में जोधपुर में निवासरत है। बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। कालांतर में तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई की। आईआईटी जैसे दिग्गज संस्थान में दाखिला हुआ। बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़ी बड़ी कंपनियों में काम किया। फिर, खुद की प्रवृति को पहचाना और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। तैयारी के दौरान ही यूपीपीसीएस में सलेक्शन हो गया। यूपीएससी की 2021 की भर्ती में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बने। 2022 की परीक्षा में फिर बैठे और 150 रैंक के साथ आईपीएस बन गए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |