दिनदाहड़े निगम में घुसे तीन नाकाबपोशों ने कर्मचारी के साथ की मारपीट

दिनदाहड़े निगम में घुसे तीन नाकाबपोशों ने कर्मचारी के साथ की मारपीट

बीकानेर। गुरुवार दोपहर को नगर निगम बीकानेर में अचानक अफरा- तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार निगम में कार्यरत संतोष नामक व्यक्ति पर तीन नाकाबपोशों ने हमला कर मारपीट कर भाग गये। सूत्रों ने बताया कि दोपहर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नाकाबपोशों निगम कार्यालय में आये और सीधे ऑफिस में घुसे जहां पर संतोष अपना काम कर रहा था। तीनों ने आवा देखा ना ताव उस पर टूट पड़े बुरी तरह से मारपीट करने लगे जब निगम में हल्ला हुआ कर्मचारी दौड़कर गये इससे पहले ही तीनों नाकाबपोशा भागने में सफल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने आस पास के सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है जिससे ये पता चल सके कि नाकाबपोश लोग कौन थे।

Join Whatsapp 26