[t4b-ticker]

दिन दहाड़े चोर घुसा दुकान में, पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। दिन दहाड़े चोर दुकान में घुसकर रुपये चुरा कर भाग गये। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि डागों की प्रोल के पास बनी आटा चक्की से एक युवक ने गल्ले से रुपये चुरा कर ले गया। बड़ा बाजार स्थित बच्छावत के मोहल्ले में डागों की आटा चक्की के गल्ले से रुपए चुराकर भाग गया। इस दौरान आटा चक्की मालिक अपने घर के अंदर गया था। पीछे से शराबी चोर घुस गया और गल्ले से नकदी लेकर भाग गया। आटा चक्की मालिक वापिस आया तो पता चला कि गल्ला खुला पड़ा है और उसमें से रूपए भी गायब है। इस पर चक्की मालिक अपनी बाइक से चोर का पीछा किया तो चोर रास्ते में रुपए गिनते हुए पकड़ा गया। घटना के बाद मौके पर लोग इक्कठे हो गए, उसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोहम्मद निवासी नागौर को पकड़ा है। दुकान मालिक के अनुसार उसकी दुकान के गले में करीब 15 हजार रुपए थे। पुलिस ने उसे 151 के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp