डिपो होल्डर हड़प रहा है गरीब जनता का राशन

डिपो होल्डर हड़प रहा है गरीब जनता का राशन

बीकानेर। कोरोना वायरस की भंयकर आपदा के समय ऑफलाइन राशन वितरण व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत जलालसर के गांव खिचियां के डिपो होल्डर शाबिर शाह द्वारा जनता का राशन हड़प कर भ्रष्टाचार कर रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत जलालसर की निवर्तमान सरपंच सोनू देवी मेघवाल ने जिला कलक्टर से की है। उन्होंने जिला कलक्टर को भेजे पत्र में अवगत कराया कि पिछले एक वर्ष से खिचिया डिपो का चार्ज जामसर के डिपो होल्डर शाबिर शाह के पास ही है। जो लंबे समय से खिचिंया डिपो पर नियमितरूप से राशन वितरण नहीं कर रहा। गांव खिचियां के लोग जामसर के भी चक्कर लगाकर परेशान हो गये है। मेघवाल ने बताया कि कोरोना संकट में सरकार ने ऑफलाइन वितरण की सुविधा डिपो होल्डर को दे रही है। शाबिर शाह इस वितरण व्यवस्था का फायदा उठाकर कालाबाजारी कर रहा है।
अलग पोश मशीन द्वारा वितरण
मेघवाल ने आरोप लगाया है कि 18 मार्च से ऑफलाइन राशन वितरण आदेश के दौरान बिना किसी उचित कारण के एवं नियमों व सरकारी आदेशों के विरूद्व डीलर शाबिर शाह ने खिचियां डिपो के राशन वितरण के लिय जामसर डिपो की पोश मशीन नंबर 1099 का प्रयोग किया। संभवत जामसर डिपो के राशन वितरण के लिये खिचियां की पोश मशीन नंबर 1122 का प्रयोग किया। दोनों ही पोश मशीन में राशन वितरण सूची से स्पष्ट हो जाता है कि मशीन किसी भी प्रकार से खराब नहीं थी। ऐसे में अपने ना चाहने वाले उपभोक्ताओं को बार बार पोश मशीन खराब होने की बात कहकर उपभोक्ताओं को भ्रमित व परेशान किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |