
डीआईएलईडी काउंसलिंग कल से फिर शुरू दो नए कॉलेज जुडऩे के बाद शिक्षा विभाग फिर शुरू करेगा काउंसलिंग






महिला अभ्यर्थी अपने पूर्व के विकल्पों की वरीयता में कोई परिवर्तन नहीं कर पाएगी परन्तु उनके मध्य किसी भी इच्छित वरीयता पर इन दो अध्यापक शिक्षा संस्थानों को रख पायेंगी। यह कार्य उन्हें ऑनलाइन करना होगा। इसके साथ ही पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट के लिए सहमति/असहमति का विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा । इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक दस मार्च से 14 मार्च तक अधिकृत पोर्टल https://panjiyakpredeled.in पर जाकर ऑनलाइन कार्य कर सकेंगे। वे अभ्यर्थी जो इस अवधि में किसी प्रकार की नवीन गतिविधि पोर्टल पर नहीं करना चाहते उनके द्वारा पूर्व में प्रस्तुत किया गया वरीयता क्रम प्रभावी रहेगा उसी के अनुसार द्वितीय आवंटन किया जायेगा। संशोधित काउंसिलिंग प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी अधिकृत पोर्टल https://panjiyakpredeled.in पर विजिट करें।
बहुत विलंब हुई डीएलएड में
इस बार डीएलएड का पाठ्यक्रम काफी विलंब से शुरू हो रहा है। अब तक कॉलेज में एडमिशन का ही प्रोसेस चल रहा है, जबकि आमतौर पर मार्च तक आधा सत्र पूरा हो जाता है। अब डीएलएड का पाठ्यक्रम देरी से होने के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स निकट भविष्य में होने वाली नियुक्ति में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।


