
बीकानेर आए दिलावर बोले- सीएम, पीसीसी चीफ व सचिव ने मेरे खिलाफ हत्या का मुकदमा करवाया, दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं, नानी याद दिला दूंगा






लॉयन न्यूज, बीकानेर। भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कहती है कि मोदी जी मौत के सौदागर है, प्रियंका गांधी द्वारा मोदी जी को नीच आदमी बताया जाता है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मंत्री कहते है कि मोदी जी पर तब से हत्या के आरोप है और कांग्रेस के प्रभारी रंधावा तो कहते है कि मोदी का खात्मा कर दो। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व सचिव मिलकर एक योजना बनाते है कि मदन दिलावर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाओ, जबकि मैंने किसी को मारा नहीं, उसके बावजूद इन लोगों ने मुझे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया। दिलावर ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस पागलों का समूह है। मदन दिलावर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन लोगों में ताकत और दम है तो मदन दिलावर को हत्या के मामले में गिरफ्तार करके दिखाओ, नानी याद दिला दूंगा। इस दौरान मदन दिलावर ने खाजूवाला में दलित युवती रेप व हत्या के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि रक्षक ही भक्षक बने गए। और इससे भी बड़ा चिंता का विषय यह है कि दुष्कर्मियों व हत्यारों के खिलाफ पक्ष में सरकार खड़ी हो जाए, यहां के विधायक और मंत्री आरोपियों के खिलाफ खड़े हो जाए और कहे कि इन्हें आरोपी क्यों बना रहे हो, ये आरोपी है ही नहीं। दिलावर ने कहा कि विधायक व मंत्री जी द्वारा इस तरह आरोपियों को संरक्षण देना बड़ा ही चिंता का विषय है, अगर उन्हें थोड़ी बहुत चिंता होती तो पीडि़त परिवार से मिलने जाना था, उनके आंसू पौंछने का काम करना था। पीडि़त परिवार के दर्द को सुनना और उसका निवारण करने के लिए आगे आना था, लेकिन ऐसा नहीं किया। दिलावन ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिले के प्रतिनिधि होने के नाते इन सबको पीडि़त परिवार से मिलने व उनको न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर जाना चाहिए था, लेकिन दुख की बात है कि एक भी नेता नहीं पहुंचा। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के इस रवैये से आहत होकर कांग्रेस के युवा नेता सीताराम नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही अनुसूचित जाति के विरोधी रही है, क्योंकि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार कांग्रेस ने राजघाट पर नहीं करने दिया। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए डॉ. अंबेडकर साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया और न ही लोकसभा में इनका चित्र लगाने दिया। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीब लोगों की दुश्मन है।


