
चार दिन से धरना जारी, नहीं हो रही सुनवाई, ग्रामीणों ने कहा बीकानेर पैदल करेंगे कूच






बीकानेर। स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ है बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते। इसको सही करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले चार दिन से धरने पर बैठे है। स्कूल में तालाबंद है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दरअसल, लूणकनसर विधानसभा के रायसर गांव में ग्रामीणों द्वारा स्कूल की तालाबंदी व 4 दिनों से लगातार धरना जारी है। रायसर स्कूल के ग्रामीणों की मांग है स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ है बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते। इसलिए स्कूल का नव निर्माण होना चाहिए जिससे स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। चार दिनों से चल रहे धरने में लक्ष्मण सिंह, कान सिंह, अक्षय रामावत, आम आदमी पार्टी पुनीत ढाल ने धरने को समर्थन दिया। मूलसिंह, मंगतूराम, बीरबल सिंह, सुमेर सिंह, गोपाल सिंह, बंसी दास, बलदेव समुंदर सिंह और समस्त ग्रामवासी धरने पर आंदोलन कर रहे हैं जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी धरना चालू रहेगा। ग्रामीणों ने कहा प्रशासन को 2 दिन का और अल्टीमेटम दिया है कि हमारी मांगों पर गौर किया जाए नहीं तो 600 बच्चों के साथ बीकानेर पैदल कूच करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।


