शहर में जर्जर मकानों से हो सकती है कभी भी जनहानि, देखे वीडियों

शहर में जर्जर मकानों से हो सकती है कभी भी जनहानि, देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर शहर में बने पुराने मकान अब बुरी तरह से जर्जर हो चुके है हर बरसात में मकान गिरते है जिससे कई बार हादसे हो चुके है लेकिन प्रशासन नोटिस चिपका कर अपनी इतिश्री कर लेती है। रविवार को आई हल्की बारिश में एक मकान गिर गया ये तो गनीमत रही कि कोई उसके चपेट में नहीं आया नहीं तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। शहर की चायपट्टी में बने एक मकान जो जर्जन अवस्था में था जो पहली बारिश में ही गिर गया। ऐसे ही शहर आसनियों का चौक हनुमान मंदिर, मोहता चौक में प्रोल, बड़ा बाजार, बारह गुवाड़ चौक, तेलीवाड़ चौक सहित ऐसे कई इलाकों में जर्जर मकान पड़े है जो कभी भी गिर सकते है और इनसे कभी भी कोई जनहानि होने की संभावना है। पिछले साल भी शहर में दो मकान गिरने के बाद निगम टीम ने कई मकानों को उतारने की चेतावनी दी लेकिन वापस उन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उन मकानों को नहीं उतारा गया है। बारिश को देखते हुए अगर प्रशासन ने शहर के जर्जन मकानों को नहीं गिराये तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |