Gold Silver

मकान गिरने से बच्ची समेत 3 की मौत, अचानक ढह गई घर की एक मंजिल

उदयपुर। श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार रात मकान ढहने से एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई। दो मंजिला मकान का ऊपर वाला फ्लोर मलबे में तब्दील हो गया। इसमें पड़ोस में रहने वाली मासूम अनन्या(5) पुत्री देशराज औदिच्य की मौत हो गई। बच्ची इस घर में खेलने के लिए आती थी। वहीं, संगीता (65) पत्नी सतीश शर्मा और उनके बेटे रोहित (42) की भी जान चली गई। महिला के पति सतीश नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत राकेश बावा की गोलोकवासी बुआ कनक प्रभा के बेटे हैं। हादसे के समय वह दूसरे कमरे में थे।

घटनाक्रम के अनुसार मंदिर में ही सेवादार देशराज की बेटी अनन्या रात 8:30 बजे पड़ोस में राजकुमार पुत्र वीरभान जोशी के मकान में ऊपर वाली मंजिल में रहने वाली संगीता के घर खेलने गई थी। बालकनी में संगीता के साथ अनन्या खेल रही थी। पास के कमरे में रोहित पलंग पर लेटा था। तभी छत का एक हिस्सा गिर गया। तेज आवाज सुनकर रोहित बालकनी में पहुंचा तो बालकनी भी ढह गई। तीनों मलबे में दब गए। पता चलते ही आसपास से जुटे लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया। अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संगीता ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, रोहित को एमबीएच के ट्रॉमा में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसे भी बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि मकान बहुत पुराना और जर्जर हालत में था। उदयपुर में इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण हालत और ज्यादा खराब हो गई थी। ऐसे में यह बड़ा हादसा हो गया।

Join Whatsapp 26