
बीकानेर: इस गांव के लोगों ने कहा स्कूल का भवन जर्जर, बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल






बीकानेर। ग्राम रायसर के ग्रामवासियों ने जिला बीकानेर अधिकारी को ज्ञापन भेजकर सरकारी स्कूल में भवन निर्माण की मांग की है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन में बताया कि रायसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में कमरों की संख्या कम है। जो बना हुआ है वह 35 से 40 साल पहले का है। वह जर्जर हो चूका है। इस वजह से वह कभी भी गिर सकता है। इस वजह से सभी ग्रामवासियों ने निर्णय लिया है कि कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जाएगा। सभी ग्रामवासी धरना देंगे।


