
दुकान की जर्जर बालकॉनी गिरी, शॉर्ट सर्किट होने से बाइक जली





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के अति व्यस्ततम बाजार तोलियासर भैरूजी गली में आग लगने की खबर सामने आयी है। जहां पर भैरूजी मंदिर के पास ही एक दुकान की जर्जर बालकॉनी गिर गयी। अचानक बालकॉनी का मलबा गिरने से शार्ट सर्किट हो गया और नीचे खड़ी बाइक जल गयी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। दरअसल, यहां अममून भीड़भाड़ रहती है, लेकिन आज रविवार होने के चलते रोजमर्रा की तरह भीड़भाड़ नहीं थी।




