Gold Silver

डिजिटल बीकाणा का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, विशिष्ट अतिथियों ने किया विद्यार्थियों को सम्मानित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डिजिटल बीकाणा द्वारा वार्षिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश आईपीएस (आईजी, बीकानेर पुलिस रेंज), डॉ. बी. एल. स्वामी (हृदय रोग विशेषज्ञ, आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर) और अर्थोगैनिक की संस्थापक श्रीमती त्रिशा तृप्ति उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने डिजिटल मार्केटिंग और तकनीकी शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढऩे और डिजिटल कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

डिजिटल बीकाणा के संस्थापक अविनाश पारीक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिजिटल युग में तकनीकी दक्षता के महत्व को रेखांकित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सफल छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Join Whatsapp 26