[t4b-ticker]

डिग्गी में डूबने से मौत

बीकानेर। बज्जू कस्बे के खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई भीयाराम मेघवाल निवासी खारिया पतावतान ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसका भाई नारायणराम मेघवाल (25) गिराजसर के पास एक खेत में काश्त करता है। ो वह खेत में बनी डिग्गी में अचानक पैर फिसलने से डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का बज्जू के सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया

Join Whatsapp