डिग्गी में डूबने से एक युवक व युवती की दर्दनाक मौत




बीकानेर। जयमलसर.जामसर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कपड़े धोने के लिए डिग्गी से पानी निकालते समय युवती पैर फिसलने से उसमें गिर गई और उसकी डूबने से मौत हो गई।जामसर एसएचओ कानाराम ने बताया कि 429 आरडी के एक खेत में पानी की डिग्गी बनी हुई है। काश्तकार रज्जाक खां की 19 वर्षीय पुत्री हसीना बानो सुबह कपड़े धोने के लिए डिग्गी से बाल्टी में पानी में भर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। परिजन उसे डिग्गी से निकाल कर पीबीएम अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं ग्राम कपूरीसर के चक 5 एमकेएम में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब 6 बजे घनश्याम पुत्र शिवनारायण जाट निवासी कपूरीसर डिग्गी से पाइप फव्वारा से सिंचाई में माता के साथ सहयोग कर रहा था। इस दौरान पाइप में पानी डालते वक्त पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और बाहर निकाला। तब तक मृत्यु हो गई




