
डीजल की कालाबाजारी, रसद विभाग मौन है तो पुलिस ने की धरपकड़






खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैट में भारी अंतर के चलते पंजाब व राजस्थान में डीजल की दरों में दस रुपए प्रति लीटर का अंतर होने से जमकर कालाबाजारी हो रही है। वैट कम करने के लिए आंदोलन कर रहे पेट्रोलियम डीलर्स अब इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भी दम लगा रहे हैं। रविवार की देर रात पेट्रोलियम डीलर्स ने करीब दो हजार लीटर डीजल पकड़ा और बाद में पुलिस के हवाले किया। वैसे यह काम रसद विभाग का है लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी रसद विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। रविवार की रात खाजूवाला पेट्रोल पंप संचालकों को खबर मिली की पंजाब से बड़ी मात्रा में डीजल श्रीगंगानगर होते हुए खाजूवाला में प्रवेश कर रहा है तो डीजल लेकर आई पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया गया। इसके बाद पुलिस को इस आशय की शिकायत की गई। पम्प संचालक अजय डेलू, हिमांशु बजाज आदि ने बताया कि रविवार को राजीव सर्किल पर खड़ी एक डीजल से भरी पिकअप की सूचना पुलिस को दी। थानाधिकारी ने मौके पर पुलिस को भेजकर डीजल से भरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।पिकअप गाड़ी में लगभग 2500-3000 लीटर डीजल भरा हुआ बताया जा रहा है। गाड़ी मे प्लास्टिक के लगभग 8 ड्रम भरे हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पंजाब में राजस्थान से करीबन 10 रुपये लीटर डीजल सस्ता होने के कारण खाजूवाला क्षेत्र में भी अवैध डीजल पहुंच रहा है। खाजूवाला, दंतौर, पूगल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने क्षेत्र में लाया जा रहा अवैध डीजल को लेकर कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस उप अधीक्षक, रसद विभाग, उपखंड अधिकारी को भी इस के संदर्भ में जानकारी दे दी गई है। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के निर्देशन में सुबह तक डीजल का नापतौल किया गया तो आठ ड्रम में 1998 लीटर डीजल बरामद किया गया। करीब दो लाख रुपए कीमत का यह डीजल खाजूवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा था। खाजूवाला के अलावा छत्तरगढ़ से बीकानेर तक ग्रामीण क्षेत्रों में पंजाब से लाया गया डीजल बेचा जाता है।


