
पुलिस के हत्थे चढ़े डीजल चोर, विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिया वारदात को अंजाम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है। आईजी रेंज ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर व सौरव तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशानुसार हिमांशु शर्मा वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में पुलिस थाना देशनोक के अभियोग संख्या 156/2024 में थानाधिकारी सुमन शेखावत उनि मय टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डीजल चोरी के आरोपी तोसीफ पुत्र हकीम खां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी 10/23 गुर्जरसेरी वार्ड नम्बर 09 मक्सी पुलिस थाना मक्सीस जिला शाजापुर मध्य प्रदेश, अबरार हुसैन पुत्र मुसव्व र हुसैन जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी निवासी मक्सीन पुलिस थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्येप्रदेश, तालिब पुत्र रफीक खां जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बवर 09 पिंजारा सेरी मक्सीश पुलिस थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्यतप्रदेश, तोसीफ खां पुत्र अकरम खां जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी कला भाटा मक्सी पुलिस थाना मक्सीज जिला शाजापुर मध्ययप्रदेश को किया गया गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा जिला नागौर, बीकानेर के विभिन्नम थानों के क्षेत्रों में डीजल चोरी के वारदातों को अंजाम दिया गया। उक्त आरोपियों से प्रकरण के संबंध मे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सुमन शेखावत, भवरु खां एचसी, पुरुषौत्तम कानि, तेजाराम कानि शामिल थे।


