बीकानेर: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बीकानेर:करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बीकानेर। हनुमानगढ़ के गांव कोहला में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में निर्माण कार्य के दौरान रविवार देर शाम दो मजदूर करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। बीकानेर लाते समय रास्ते में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया तथा दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कोहला में मेगा हाइवे के पास निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में मजदूर फतेहपुर निवासी अशरफ अली (22) पुत्र मोहम्मद हुसैन एवं ढालिया निवासी सफी मोहम्मद (40) पुत्र हाकम अली काम कर रहे थे। सीढ़ी पर चढ़कर कार्य के दौरान उनका हाथ बिजली के खंभे की तार से छू गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए तथा झुलस कर नीचे गिर पड़े। पीबीएम अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में अशरफ अली की मौत हो गई। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। दूसरे मजदूर का उपचार चल रहा है।