
बीकानेर: शराब के नशे में पी लिया नमक का तेजाब पीया, इलाज के दौरान तोडा दम





बीकानेर. जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शराब के आदी व्यक्ति ने नशे की हालत में नमक का तेजाब पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई उदयरासर निवासी ओमप्रकाश रेगर की ओर से जेएनवीसी थाने में मर्ग दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई मंगलाराम शिवबाड़ी में किराए का मकान लेकर पत्नी-बच्चों के साथ रहता था। वह शराब पीने का आदी था। रात को शराब के नशे में उसने शराब के धोखे में नमक वाला तेजाब पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |