Gold Silver

कार के रुपए नहीं दिए और कार भी नहीं लौटाई, मामला दर्ज

 

बीकानेर. गंगाशहर थाने में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। चौपड़ा बाड़ी निवासी जितेन्द्र पुत्र शंकरलाल जाट ने बताया कि वह एक बलेनो कार का मालिक है। सहीराम ने उसकी कार खरीदने की बात की और 70 हजार रुपए में कार खरीद ली। आरोपी ने दस हजार रुपए फोन पे कर दिए। -शेष 60 हजार रुपए एक माह बाद देना तय किया। आरोपी को कार का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र सहित अन्य कागजात सुपुर्द कर दिए। तय समय के बाद रुपयों की मांग की, तो टालमटोल करने लगा। इतना ही नहीं, 12 अक्टूबर, 2022 को ही सहीराम ने कार अपने नाम करवा ली। इस संबंध में गंगाशहर थाने में प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Join Whatsapp 26