Gold Silver

ऐसा क्या ससुराल मिला की लक्ष्मी जैसी बहु को कर दिया घर से बेघर

बीकानेर। आज के समय पर हर परिवार की इच्छा हो उसको एक अच्छी और संस्कारी बहु मिले और हर लडक़ी यही सोचती है कि उसको एक अच्छा ससुराल मिले जिससे की उसको अपने मायके की कभी याद नहीं आये। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि लडक़ी के अरमान अरमान ही रह जाते है ऐसा ही एक मामला खाजूवाला से सामने आया है विवाहिताओं की शादी फजिलका अबोहर में हो रखी है। उसकी शादी के समय पिता द्वारा सारा सामान दिया गया था लेकिन ससुराल वालों ने शादी के बाद से ही बहु को दहेज के लिए परेशान करने लगे और उसके साथ मारपीट करते रहते थे। इस पर दो विवाहिताओं को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिये। दोनों विवाहिताओं ने रमेश कुमार पुत्र रणबीर निवासी फाजिलका, श्रवण राम पुत्र रणवीर, रणवीर पुत्र गंगाजल, कमला पत्नी रणवीर, सुमन पत्नी वेदप्रकाश पर मामला दर्ज करवाया कि यह सभी शादी के बाद से दोनों को दहेज कम लेकर आने की बात पर ताने मारते और मारपीट करते रहते थे। जब दोनों बहनों ने दहेज नहीं लेकर आना की बात कही तो दोनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर जांच हरपालसिंह उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26