
3 करोड़ के हीरे चोरी,सदर बाजार की जेम्स शॉप के कर्मचारी ने ही दिया वारदात को अंजाम






रायपुर।रायपुर के सदर बाजार इलाके में सोमवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। नगीना जेम्स नाम की एक दुकान से 3 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात चोरी हो गए हैं। मौके पर पुलिस और सराफा कारोबारियों का जमघट लगा हुआ है। वारदात के पीछे नगीना जेम्स शॉप में काम करने वाले एक युवक पर शक है, जो घटना के बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
रविवार को दिन भर सदर बाजार का नाहटा मार्केट पूरी तरह से बंद था। सोमवार को जब दुकान के मालिक दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर की तरफ कुछ दराज खुले हुए मिले। बेशकीमती हीरे और दूसरे नग रखने वाले दराज का लॉक भी खुला हुआ था। जिस जगह पर कैश रखा जाता है, वो लॉकर भी खुला मिला। इसके बाद दुकान के मालिक ने आस-पास के दुकानदारों और पुलिस को फोन किया। सराफा कारोबारी एसो. के प्रमुख हरख मालू ने बताया कि अब तक स्टॉक की जांच और कैश के हिसाब-किताब से 3 करोड़ रुपए के हीरे- जवाहरात और 3 लाख कैश गायब है।
कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था
नगीना जेम्स में काम करने वाला प्रकाश मूलत: राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। घटना के बाद से ही वह फरार है और फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। कुछ दिन पहले ही नगीना जेम्स के मालिक ने उसे काम पर रखा था। दुकान के अलावा वह दुकान मालिक के घर पर भी आया जाया करता था। कहां क्या रखा है और किस सामान की कीमत कितनी है प्रकाश अच्छी तरह से जानता था।
छुट्टी के दिन भी दुकान पर आया था नौकर
नहाटा मार्केट में गार्ड भी तैनात हैं जो हर आने-जाने वाले पर नजर रखते हैं। खबर है रविवार को भी प्रकाश दुकान पर आया था। तब गार्ड को लगा कि वो किसी काम से आया होगा, उसके साथ रोक-टोक नहीं की गई ना ही किसी ने ध्यान दिया। इस बीच वो चीजें चुराकर निकल गया। अब पुलिस की टीम हर एक सुराग की जांच कर रही है। बाजार में लगे और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चोर का पता लगाने की कोशिश जारी है।


