मण्डल प्रवास में नये सदस्यों के साथ हुआ संवाद

मण्डल प्रवास में नये सदस्यों के साथ हुआ संवाद

बीकानेर। जिले खाजूवाला ,दंतौर -भाजपा द्वारा चलाये जा रहे संगठन पर्व -सदस्यता अभियान 2019 के तहत प्रवास कार्यक्रंम भाजपा मंडल पूगल व खाजूवाला किया गया ,जिसमें कार्यक्रम के जिला संयोजक सवाईसिह तंवर शामिल हुए।
ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदनदास स्वामी ने बताया की संगठन पर्व सदस्यता अभियान के कार्यक्रम मे पुगल मण्डल मे प्रवास बैठक मण्डल अध्यक्ष कांशीराम जाखड़ की अध्यक्षता मे सम्पन हुई जिसमें नये सदस्य बनाकर नये सदस्यो का स्वागत् किया गया।
जिला संयोजक सवाईसिह तंवर ने पार्टी पदाधिकारीयो से मिशन सफल करने का मंत्र दिया।
औबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जागींड ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भाजपा में नये सदस्यों का अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में भीलसिंह दहिया ,किसन सिंह राजपुरोहित ,बाबूसिंह सोढा़ ,विक्रम सारण ,प्रकाश ज्याणी ,युसफ खां ,विक्रमसिह सोढा़,रमेश सुथार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे ।
खाजुवाला मण्डल में प्रवास कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल पारीक ने अध्यक्षता करते हुए भाजपा मे नये सदस्यों जोडऩे पर प्रस्तुत करते हुए अब तक का फिड़ बैक प्रस्तुत किया।
जिला संयोजक सवाईसिह तंवर ने सर्व व्यापी भाजपा सर्व स्पर्शी भाजपा का मंत्र बताते हुए व्यापक स्तर पर हर घर भाजपा से जोडऩे की अपील करते हुए भाजपा परिवार को विसाल परिवार बनाने की आवश्यकता बताई ।जिलाध्यक्ष भंवरलाल जागींड , जिला सह संयोजक रामकरणनाथ सिद्व ,मण्डल महामंत्री जगविन्द्रसिह ,औबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विनोद भोभरिया ,सोहनलाल माडणिया ,एडवोकेट भुपेन्द्रसिंह ,सुरेन्द्र पारीक सुमेरसिंह सोढा़ ने विचार प्रकट किये । बैठक बाद ग्रायत्री ब्राह्मण धर्मशाला मे पौधारोपण कर संगठन पर्व मनाया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |