
बिना रजिस्ट्रेशन चल रही डायग्नोस्टिक लैब सील, डॉक्टर की गैरमौजूदगी में सैंपल लेने पर नोटिस





बिना रजिस्ट्रेशन चल रही डायग्नोस्टिक लैब सील, डॉक्टर की गैरमौजूदगी में सैंपल लेने पर नोटिस
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टाउन स्थित दो जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान एक जांच लैब पर अनेक अव्यवस्थाएं पाई गईं। क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन न होने, अन्य दस्तावेज के न होने एवं मानकों के अनुरूप कार्य न करने पर एक संस्थान को मौके पर ही बंद करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एक अन्य जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने टाउन स्थित मेडिकेयर डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी का औचक निरीक्षण किया। संस्थान के दस्तावेजों की जांच करने पर लैब संचालक जरनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने अभी तक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। संस्थान पर लैब टेक्नीशियन सुदेश ढाका मिले, उसने राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से डीएमएलटी किया हुआ था। लैब की ओर से बायोमेडिकल वेस्ट का संधारण सही प्रकार नहीं किया जा रहा था। संस्थान की ओर से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं लिया हुआ था। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच लैब में निर्धारित न्यूनतम मानकों की पूर्ति न होने के कारण जांच लैब के संचालन को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाया गया। संचालक को पाबंद किया गया कि जब तक उक्त जांच लैब निर्धारित न्यूनतम मानकों की पूर्ति नहीं करते हैं, तब तक इनका संचालन बंद रहेगा। यदि उक्त लैब/जांच केन्द्र की ओर से बिना पंजीयन के कार्य किया जाता है, तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


