धरणीधर खेल मैदान क्रिकेट खिलाडियों पहली पसंद

धरणीधर खेल मैदान क्रिकेट खिलाडियों पहली पसंद

बीकानेर। बीकानेर के स्थानीय धरणीधर खेल मैदान क्रिकेट खिलाडियों पहली पसंद बनता जा रहा है। लगातार इस मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती रहती है फ़िलहाल यहाँ पर दिनांक 10.01.2023 से 12.01.2023 तक डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर और हसनैन क्रिकेट एकेडमी नापासर के बीच अण्डर-16 क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है।

जिसके तहत आज खेले गये सीरीज के पहले मैच में डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर ने हसनैन क्रिकेट एकेडमी नापासर को 29 रनों से हरा दिया। आयोजक गिरीराज पुरोहित ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरंभ डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर ने 104 रन बनाए जिसमें अमन व्यास ने 48 रनों का योगदान दिया
हसनैन क्रिकेट एकेडमी की ओर से सौरभ ने 3 व जगदीष और अक्षय जाट ने 2-2 विकेट लिये। वापिस बल्लेबाजी करते हुए हसनैन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 75 रन बनाकर आउट हो गई। हसनैन क्रिकेट एकेडमी की ओर से 18 ने रन बनाये। डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर की तरफ से अंकुल बिष्नाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट लिये। अकुंल बिष्नोई को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |