Gold Silver

फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के लिए धरना 21वें दिन जारी

बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 21 वें दिन भी धरना जारी रहा आज क्रमिक भूख हड़ताल के सातवें दिन रामकिशन गावड़िया एवं जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सूरज नाथ कलवानिया अनशन रत रहे संरक्षक श्यामसुंदर आर्य एवं भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि आज राजस्थान सरकार द्वारा बजट पढ़ा गया जिसमें श्री डूंगरगढ़ फ्लाई ओवर ब्रिज को शामिल नहीं किया गया इस वजह से संघर्ष समिति एवं आम जनमानस में भयंकर आक्रोश है अब कल या परसों संघर्ष समिति अपनी रणनीति बदलेगी और सब जनमानस को साथ में लेकर आगे के लिए कार्यक्रम तय किया जाएगा चाहे वह रेलवे ट्रैक जाम करना हो सड़क जाम करना हो श्री डूंगरगढ़ का बाजार बंद रखना हो कृषि उपज मंडी बंद रखनी हो सब व्यापारिक संगठन एवं श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा अगर जनता के आक्रोश की वजह से आंदोलन जो कुछ भी रूप लेगा उसके लिए राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा डॉ विवेक माचरा एवं जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पूनमचंद नैन ने भी आगे की रणनीति बनाने पर अपने विचार रखे आम आदमी पार्टी पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुमार डॉगीवाल तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन तोलाराम जानी सरपंच गेना राम जानी नंदू सिंह राजपुरोहित हेमनाथ जाखड़ रतन सिंह पूर्व सरपंच सीताराम बिश्नोई मुनीराम बाना पन्ना नाथ सिद्ध मांगीलाल गोदारा महेंद्र राजपूत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Join Whatsapp 26