Gold Silver

रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर धरना 43 वें दिन जारी

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 43 वें दिन भी धरना जारी रहा क्रमिक भूख हड़ताल के 29 वें दिन आज बरजांगसर सरपंच राम नारायण नाथ एवं प्रभुनाथ गोदारा अनशनरत रहे दुसारना कटानी मार्ग एवं दुलचासर सांवतसर कटानी मार्ग पर भी लंबे समय से अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि सरकार हमारी इस ज्वलंत मांगों को नहीं सुन रही है तो अब धरना ओर तेज किया जाएगा आज धरने पर गणमान्य रामकिशन गावड़िया एडवोकेट धर्माराम कुकणा माणकचंद बोहरा विवेक माचरा सीताराम बिश्नोई मामराज सेरडिया सरवनराम छरंग हरिप्रसाद सिखवाल दौलतराम दुसाद जाकिर काजी मुखराम बाना एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Join Whatsapp 26