
धर्मेन्द्र ने आते ही दिखाई धर्मेन्द्री, तीन तस्कारों को दबोचा






बीकानेर। गजनेर पुलिस थाने में नये थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने आते ही अपना रुतबा दिखा दिया। धर्मेन्द्र को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन तस्कर भारी मात्रा में नशीली टेबलेट्स लेकर जा रहे है इस पर कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को दबोचा उनके पास से 7200 नशीली टेबलटेस बरामद की है।


