लूणकरणसर में कल निकलेगी धर्मयात्रा, पुलिस चाक चौबंद

लूणकरणसर में कल निकलेगी धर्मयात्रा, पुलिस चाक चौबंद

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवादाता लोकेश कुमार बोहरा।  लूनकरणसर कस्बे में हिन्दू धर्म यात्रा का आयोजन शनिवार को दोपहर दो बजे होगा। श्री हनुमान जी मंदिर से गाजे बाजे से रवाना होकर धर्मयात्रा कस्बे के विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस श्रीहनुमान मंदिर में विसर्जित होगी। पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि धर्मयात्रा में कस्बे समेत आसपास के गांवों से लोग पहुंचेंगे ओर शांति पूर्वक इस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। वहीं धर्मयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नजर आयेंगें । कुछ समय पूर्व धर्मयात्रा को लेकर उपचे विवाद के मद्देनजर राजस्थान सरकार गम्भीर है ओर धर्मयात्रा शांति पूर्वक हो इसके लिए फ़ोर्स तैनात रहने के आदेश पारित किए गए है। उन्ही आदेशों के मद्देनजर लूनकरणसर कस्बे में भी पुलिस व्यवस्था उच्च स्तर की रहेगी।विराट रामोत्सव धर्म यात्रा के संबंध में लूणकरणसर थानाधिकारी के साथ वार्ता कि आज उनके साथ गोपाल नाथ, शिवलाल राठी, लालचंद पारीक थाने गए थे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |