
भारतीय नव वर्ष की संध्या पर कालासर में भी निकली धर्म यात्रा






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। विक्रम संवत 2080 वार बुधवार को महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सालासर के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी लोगों ने केसरिया साफा पहन कर रैली निकाली गांव के लोगों ने भाईचारे ऐसी मिसाल पेश की कि सब और वाहवाही होने लगी इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और कालासर के सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा सभी ग्रामीणों का स्वागत अभिनंदन किया


