धनपत चायल बने बीकानेर पूर्व के जिलाध्यक्ष

धनपत चायल बने बीकानेर पूर्व के जिलाध्यक्ष

बीकानेर। 22 व 23 फरवरी को सम्पन्न हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश व जिलाध्यक्षों सहित अनेक पदों के चुनाव में बीकानेर पूर्व के जिलाध्यक्ष पद पर धनपत चायल चुनाव जीत गये है। उन्हें कुल वोट हुए मतों में से 1053 वोट मिले। जबकि पार्षद प्रफुल्ल हटीला को 440 वोट प्राप्त हुए है।

Join Whatsapp 26