धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मैसेज पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा - Khulasa Online धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मैसेज पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा - Khulasa Online

धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मैसेज पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज करने के मामले में दंतौर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकबर निवासी गांव बिजेरी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाने के एसएचओ भजनलाल ने बताया कि आरोपी ने वाट्सअप पर दो और तीन नंबर से दो ग्रुप बनाए, जिसमें एडमिन स्वयं को रखा। बाद में पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदार को दोनों ग्रुपों में जोड़ लिया। पाकिस्तान निवासी इरफान ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े मामले में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए दोनों ग्रुपों में एक-एक मैसेज छोड़ दिया। यह मैसेज जैसे ही वायरल हुआ। दंतोर के एक शख्स ने पुलिस को मैसेज के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी अकबर को घर से रविवार तड़के पांच बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस शख्स ने ग्रुप में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैसेज किया है। वह आरोपी का रिश्तेदार है। पुलिस अब मैसेज करने वाले इरफान के बारे में डिटेल जुटाने में लगी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26